
लापता युवक बामनवाली में मिला






खुलासा न्यूज बीकानेर। मंगलवार को एक युवक बीकानेर से लापता हो गये इसकी खबर सोशल मीडिया व पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार मूलाराम सारण युवक जो मानिकस रुप से कमजोर था और बीकानेर दिखाने आया था बाद में अचानक लापता हो गये इसको लेकर परिजन खासे परेशान हो गये थे। लेकिन युवक पैदल ही बीकानेर से बामनवाली पहुंच गया जानकारी ऐसी मिली है जब मूलाराम एक होटल पर पहुंच तो होटल मालिक ने सोशल मीडिया की खबर पढ़ चुके थे कि एक युवक गायब है और हुलिया यहीं है। इस पर तुरंत दिये गये नंबरों से परिजनों को सूचना दी। मूलाराम ने परिजनों को बताया कि वह पैदल ही बामनवाली पहुंचा है। चौंकाने वाली बात यह है कि लापता होने से मिलने तक कुछ खाया पीया नहीं। हालांकि बीड़ी व चाय मांगकर पीते रहे। मूलाराम मानसिक रूप से कमजोर हैं। परिजनों ने मदद करने वालों का आभार जताया है।


