
6 दिन बाद अर्धचेत अवस्था में मिला लापता युवक, एनडीए का एग्जाम देने के बाद हुआ था लापता







दूदू। सूरजपुरा गांव से जयपुर के जगतपुरा में एनडीए का एग्जाम देने के बाद लापता स्टूडेंट का 6 दिन बाद पता चल पाया है। जिसके बाद दूदू पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। लापता युवक अर्ध अचेत अवस्था में रिंग रोड पर इधर-उधर घूम रहा था। जहां भांकरोटा थाना पुलिस की मदद से लापता युवक ने मदद ली। परिजनों को जब लापता स्टूडेंट मिलने की सूचना मिली, तो परिजन जयपुर पहुंचे और युवक को साथ लेकर घर पहुंचे। प्राथमिक काउंसलिंग के दौरान लापता हुए स्टूडेंट रामेश्वर चौधरी ने बताया कि जगतपुरा से एग्जाम देने के बाद सिंधी कैंप बस स्टैंड पहुंच गया था। जहां एक बुजुर्ग महिला के द्वारा नशीला पदार्थ लेने के बाद अचेत हो गया। दूदू थाना पुलिस वास्तविक घटनाक्रम को लेकर लापता स्टूडेंट रामेश्वर की काउंसलिंग कर रही है। जिसके बाद घटना को लेकर खुलासा हो पाएगा।

