Gold Silver

स्कूल कहकर निकली बालिका लापता

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में स्कूल का कहकर निकली एक बालिका अचानक से लापता हो गई। सुबह 10 बजे निकली बालिका घर पहुंची ना स्कूल परिजन इसको लेकर काफी परेशान हो गये। काफी खोजखबर के बाद नहीं मिलने पर परिजनों ने तुरंत पुलिस के पास गुहार लगाई कि उनकी बेटी स्कूल का कहकर निकली लेकिन ना स्कूल पहुंची ना वापस घर पहुंची है। इसको आडसर पुरोहितान निवासी दुलाराम ने मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एएसआई हेतराम कर रहे है।

Join Whatsapp 26