[t4b-ticker]

लापता हो गई युवति,पुलिस और परिजन तलाश में जुटे

बीकानेर। नोखा उपखंड इलाके से बुधवार की सुबह लापता हुई युुवति का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस और परिजन सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटे हुए है। परिजनों ने बताया बीएम फाईनल में पढऩे वाली हमारी 22 वर्षीय लडक़ी बुधवार सुबह ग्यारह बजे पेपर देने के लिये अपने घर से निकली थी। जो देर शाम तक वापस नहीं लौटी,परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस भी युवति की तलाश के लिये सरगर्मी से प्रयास में जुटी है।

Join Whatsapp