
लापता बालक मिला,परिजनों के झलके आंसू,कहा थैक्यू खुलासा





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के बापू कॉलोनी से गुरूवार दोपहर घर से निकला 17 वर्षीय बालक आखिरकार मिल गया। जिसे बीछवाल थाना पुलिस ने सुबह परिजनों के सुपुर्द किया। खुलासा में खबर छपने के बाद बीछवाल थाना क्षेत्र में एक युवक को देर रात बालक रोड पर चलता मिला। जिसके बाद उसने उस बालक को बीछवाल थाने पहुंचा दिया। जहां से बालक के परिजनों को फोन कर सूचना दी। गुमशुदा बालक के रिश्तेदार प्रवीण सिंह थाने पहुंचे और बालक राहुल की पहचान की। बालक को देख परिजनों के आंसू छलक पड़े। पुलिस ने खुलासा की खबर का हवाला देते हुए उन्हें सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस और खुलासा को भरे हुए गले से थैक्स कहा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



