श्रीडूंगरगढ़ में स्कूली छात्रा के गायब होने का मामला, छात्रा के परिजनों ने की यह अपील

श्रीडूंगरगढ़ में स्कूली छात्रा के गायब होने का मामला, छात्रा के परिजनों ने की यह अपील

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में स्कूली छात्रा के गायब होने के मामले को लेकर पिछले दो दिनों से बनी तनावपूर्ण स्थिति के बीच अब बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, छात्रा के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट होते हुए भरोसा जताया है एवं शांति बनाए रखने की अपील की है। छात्रा के पिता ने भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, दूसरी और पुलिस प्रशासन ने भी शांतिभंग करने वालों के खिलाफ कठोर रूख अपनाने की चेतावनी भी दी है। पुलिस थाना प्रांगण में शाम छह बजे हुई सभा में एडीएम सिटी पंकज शर्मा, एडीशनल एसपी दीपक शर्मा ने मामले के निस्तारण के संबंध में पुलिस को कामखाबी के करीब होना बताया एवं थोड़ी देर बाद पूरे मामले का खुलासा करने की बात कहते हुए शांति की अपील की है। लेकिन भीड़ में शामिल युवाओं ने आक्रोश जताया व समय नहीं देने की बात कहते हुए हाइवे का रूख कर लिया है। इसके बाद जिम्मेदार लोगों ने युवाओं को किसी बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए पुन: थाने में लाकर समझाईश की है। इससे पहले पूरे दिन इस प्रकरण को लेकर माहौल तनावपूर्ण रहा। एकबारगी तो महिला ने थाने के अंदर घुस पुलिस के अधिकारियों को खरी-खोटी सुना डाली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |