अब तक नहीं मिला लापता बीएसएफ का जवान, पुलिस ने टीमें बनाकर की तलाश शुरु - Khulasa Online अब तक नहीं मिला लापता बीएसएफ का जवान, पुलिस ने टीमें बनाकर की तलाश शुरु - Khulasa Online

अब तक नहीं मिला लापता बीएसएफ का जवान, पुलिस ने टीमें बनाकर की तलाश शुरु

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर इलाके से दो दिन पहले लापता हुए बीएसएफ जवान के मामले में पुलिस ने टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी है। जवान की मोबाइल लॉकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी जानकारी नहीं मिली है। बीएसएफ का यह जवान गुजरात का रहने वाला है और लंबे समय से श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में ड्यूटी कर रहा था। दो दिन पहले ये अचानक गायब हो गया। जवान के इस तरह गायब होने के बाद इस संबंध में रायसिंहनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने जवान की तलाश शुरू कर दी है।
दो दिन पहले हुआ लापता
बीएसएफ का यह जवान दो दिन पहले 18 अप्रैल को लापता हुआ था। इस संबंध में बीएसएफ की 34 वीं बटालियन के एसआईआरओ (रेडियो ऑपरेटर) केरल के पवित्रम्स्वरम कोलाम निवासी पुष्पगंदन बी पुत्र भार्गव ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें कहा गया था कि बटालियन का खराड़ी परेश कुमार राजेश भाई 18 अप्रैल से बटालियन के रायसिंहनगर स्थित हैड क्वार्टर से बिना छुट्‌टी स्वीकृत करवाए लापता है। उसे आसपास रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर खोजा लेकिन वह नहीं मिला। लापता जवान गुजरात के अरावली जिले के शमशाजी थाने के गांव वाघपुर का रहने वाला है।
​​​​​​​कर रहे हैं तलाश
​​​​​​​इस मामले में रायसिंहनगर एसएचओ गणेश कुमार का कहना है कि जवान की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं। उसकी माबोइल लॉकेशन के आधार पर उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक मोबाइल लॉकेशन की डिटेल नहीं मिली है। मोबाइल लॉकेशन मिलने के बाद इस बारे में कुछ जानकारी मिलने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26