जरुरी कागजात से भरा युवक का पर्स गुम

जरुरी कागजात से भरा युवक का पर्स गुम

बीकानेर। जस्सूसर गेट थाना क्षेत्र में एक युवक का पर्स गिर गया है जिसमें जरुरी कागजात व कुछ नगद रुपये भी है। जानकारी के अनुसार नंद किशोर दाधीच जो अपने ऑफिस के लिए घर से रवाना हुए। जब वह जस्सुसर गेट स्थित पीएनबी बैंक के पास पहुंचे तो देखा कि उनकी जब में पर्स नहीं है। उन्होंने तुरंत घर पर फोन करके पता किया कही घर पर नहीं भूले है, लेकिन घर पर पर्स नहीं होना बताया गया। दाधिच का पर्स इस क्षेत्र में कही पर्स से गिर गया है, जिसमें एटीएम कार्ड, डीबीट कार्ड व आधार कार्ड व ऑफिस के जरुरी कागजात थे तथा कुछ नगदी रुपये थे। नंद किशोर ने खुलासा को बताया कि अगर कोई उनके पर्स को लाकर देंगे तो उसको उचित इनाम दिया जायेगा उनके मोबाइल नंबर 9799821111 पर संपर्क कर उनको पर्स लौटा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |