छूटी धूजणी: पारा गिरने के साथ शुरू हुआ हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर - Khulasa Online छूटी धूजणी: पारा गिरने के साथ शुरू हुआ हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर - Khulasa Online

छूटी धूजणी: पारा गिरने के साथ शुरू हुआ हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर

दौसा। पारा गिरने के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने धूजणी छुड़ाना शुरू कर दिया है। जिले में शनिवार को जबरदस्त ठंड के बीच हल्की सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इससे बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापकर जतन करते देखे जा रहे हैं। हालांकि जिले भर में कोहरे का असर का नहीं है। ऐसे में पारा भी जमाव बिन्दु के करीब पहुंच गया है।
शनिवार सुबह तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। सरसों की फसल पर हल्का पाला जमा दिखा तो खेतों में उगी घास पर सफेद चादर देखने को मिली। शहरी क्षेत्रों में लोग देर सुबह तक घरों से बाहर नहीं निकले तो जिले के ग्रामीण अंचल में धूजणी छुड़ाने वाली सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है। सुबह 6 बजे की शिफ्ट में थ्री फेज बिजली सप्लाई वाले इलाकों में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि मौसम विभाग ने आज से 20 दिसंबर तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होने के भी आसार जताए गए हैं। कहीं-कहीं पर पाला पडऩे के साथ अति शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में अगले पांच दिनों में उत्तरी राजस्थान में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति रहने का अनुमान है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26