
सौलर प्लांट प्रोजेक्ट में मनमानी रेट पर काम नहीं देने पर बदमाशों ने जान से मारने की दी धमकी, निकाली पिस्तौल





बीकानेर। डाटा पॉवर इन्फ्रा लिमिटेड कंपनी के सौलर प्लांट प्रोजेक्ट में मनमानी रेट पर काम नहीं देने दो बदमाशों ने पहले तो कंपनी के प्रतिनिधि ना सिर्फ धमकिया दी बल्कि उसे जानकार से मारने का प्रयास किया। इस घटना को लेकर कंपनी के प्रतिनिधि लोकराज पुत्र सूरतसिंह बेनिवाल निवासी आदमपुर हरियाणा हाल निवासी मुरलीधर व्यास नगर ने नया शहर थाने में दो बदमाशों के खिलाफ नामजद
मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी प्रतिनिधि लोकराज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमारी कंपनी की ओर से पूगल तहसील के करणीसर भाटियान में सौलर प्लांट लगाया जा रहा है,इस दौरान रामपुरा बस्ती बीकानेर निवासी भवानी सिंह पुत्र नाहर सिंह और इंद्रा कॉलोनी निवासी लोकेन्द्र सिंह कुछ दिन पहले प्लांट पर आये मनमानी रेट पर काम देने के लिये दबाव बनाया,मना करने पर दोनों जने हमलेबाजी की धमकिया देने लगे। इसे लेकर गत 25 अप्रेल को पूगल थाने में दोनों जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवा दिया। लोकराज ने बताया कि शाम करीब साढे आठ बजे मैं और हमारी कंपनी के प्रोजेक्ट इंजिनियर कुलदीप सुमन और नरेन्द्र कुमार बौलेरों गाड़ी में सवार होकर मुरलीधर व्यास नगर स्थित कंपनी के ऑफिस आ रहे थे,इसी दौरान पूगल रोड ओवरब्रिज से उतरते ही भवानी सिंह और लोकेन्द्र ङ्क्षसह समेत उनके साथ तीन चार बदमाश बिना नंबरी बोलेरों गाड़ी में पीछा करते हुए आये और हमारी गाड़ी के दो तीन बार टक्करें मारी । बिना नंबरी में बोलेरों में सवार बदमाशों ने पूगल फांटा तक हमारा पीछा किया और जान से मारने के लिये हमारी गाड़ी को टक्करें मारते रहे,इस दौरान एक बदमाश ने पिस्तौल भी दिखाई । मामले की गंभीरता को देखते हुए नया शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

