यात्रियों से भरी बस रोककर बदमाशों ने तानी बंदूक, केबिन खुलवाकर यात्रियों को डराया, आग लगाने की धमकी देकर फरार

यात्रियों से भरी बस रोककर बदमाशों ने तानी बंदूक, केबिन खुलवाकर यात्रियों को डराया, आग लगाने की धमकी देकर फरार

यात्रियों से भरी बस रोककर बदमाशों ने तानी बंदूक, केबिन खुलवाकर यात्रियों को डराया, आग लगाने की धमकी देकर फरार

जोधपुर। जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ थाना इलाके से बस में घुसकर बंदूक तानने का मामला सामने आया है। जैसलमेर हाईवे पर पंचायत समिति सेखाला के सामने बोलेरो कैम्पर सवार कुछ नकाबपोश युवकों ने यात्रियों से भरी निजी बस रुकवाई और हवाई फायरिंग की। दो युवक दुनाली बंदूक लेकर बस में घुस गए और चालक को जान से मारने और बस में आग लगाने की धमकियां दी। बस संचालन के बदले पांच हजार रुपए बंधी मांगी। इससे बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। दोनों युवक फरार हैं।

थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि जैसलमेर में बडोड़ा गांव निवासी गणपत सिंह की एक बस जैसलमेर से दिल्ली संचालित हो रही है। दिल्ली जाने के दौरान गुरुवार रात 8.49 बजे सेखाला की पंचायत समिति के सामने सुनसान हाइवे पर बोलेरो कैम्पर में सवार चार-पांच युवकों ने ओवरटेक कर यात्रियों से भरी बस रुकवाई। एक नकाबपोश ने हवाई फायर की। फिर एक अन्य युवक बस में घुसा। उसने चालक हनीफ खां व सखी मोहम्मद व परिचालक इरफान पर बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकियां देने लगा।

बस संचालन के बदले पैसे की डिमांड
उसने बस संचालन के लिए पांच हजार रुपए बंधी मांगी। अन्यथा बस बंद करने की धमकियां दी। बाहर मौजूद बदमाश बस के चारों तरफ घूमकर आग लगाने की धमकियां देते रहे। बदमाशों ने बस के एक स्टाफ से मारपीट भी की। डराने व धमकाने के दौरान दो बदमाश खुद को बुद्धसिंह व श्रवणसिंह बता रहे थे।

बस मालिक का कहना है कि नकाबपोश बदमाशों ने पांच हजार रुपए बंधी न देने पर बस संचालन बंद करने की धमकियां दी। बस चलाने के बदले मासिक बंधी भी मांगी गई। बाद में बंदूक से गोली मारने की धमकियां देकर सभी बदमाश कैम्पर में सवार होकर भाग गए। चालक ने बस मालिक को सूचना दी और बस लेकर दिल्ली रवाना हो गया।

बस मालिक गणपतसिंह शुक्रवार को शेरगढ़ थाने पहुंचे और खिरजा गांव निवासी श्रवणसिंह व बुद्धसिंह सोढ़ा के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने और अवैध वसूली के लिए धमकाने की एफआइआर दर्ज कराई है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |