पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती भारी पुलिस जाब्ता तैनात

पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती भारी पुलिस जाब्ता तैनात

चूरू। चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के मांगला जोहड़ी के पास पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार रात को डीबी अस्पताल लाया गया। आरोपी उत्तरप्रदेश के बनथला निवासी लख्मी उर्फ लखमीचन्द कश्यप (35) के दोनों पैरों में घुटनों पर गोली लगी है। डॉक्टरों ने आरोपी का एक्स-रे आदि जांच करवाई गई है, जिसके बाद उसका इमरजेंसी वार्ड में इलाज शुरू किया जाएगा। एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि जिले की राजगढ़ तहसील के गांव इंदासर में शुक्रवार देर रात आरोपी लख्मी उर्फ लखमीचंद ने अपने 5 साथियों के साथ गोठया बड़ी के सरपंच सुनील गोस्वामी के घर में डकैती की थी। इस दौरान सरपंच के बेटे पुनीत ने एक आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन बदमाश के साथी ने उसके कंधे पर गोली मार दी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लख्मी उर्फ लखमीचंद का राजगढ़ थाने के सीआई सुभाष चंद्र और उनकी टीम ने पीछा किया गया।
मांगला जोहड़ी के पास आरोपी ने भागने और पुलिस को डराने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली मारी और उसको पकड़ लिया। पुलिस की गोली उसके घुटनों पर लगी। इलाज के बाद आरोपी लख्मी उर्फ लखमीचंद को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल शातिर बदमाश का डीबी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के बंथला निवासी भूरा कश्यप, राजकुमार, गुलशन उर्फ पोली, राजू उर्फ नन्हे और सागर को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |