
शरारती तत्वों ने ट्रैक के 17 लॉक हटाए,पास की कॉलोनी के व्यक्ति का दावा





अबोहर/श्रीगंगानगर। ओडि़सा के बालासोर में हुए रेल हादसे को अभी लोग भूले नहीं हैं कि को भी श्रीगंगानगर के निकट बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक के 17 लॉक ईंट से ठोकर बाहर निकाल दिए।गनीमत रही कि युवकों को ऐसा करते हुए पास ही कॉलोनी के युवक ने देख लिया व तत्काल जीआरपी और आरपीएफ को सूचित किया गया। रेलवे कर्मचारियों ने घटनास्थल के आसपास के दोनों स्टेशनों को सूचना देकर ट्रैफिक ब्लॉक करवाकर ट्रैक की मरम्मत की। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन जारी करवाया।
हादसा टालने वाले कैलाश ने बताया कि मैं आनंद विहार आशियाना कॉलोनी में काम करता हूं। हमारा ऑफिस ट्रैक के पास है। मैं शुक्रवार दोपहर कमरे से बाहर निकला तो मुझे ट्रैक पर कई युवक बैठे शरारतकरते दिखे। पास पहुंचकर देखा कि वे ईंटों के टुकड़े लेकर ट्रैक के लॉक खोल रहे थे।मैंने उनको ललकारा तो वे उठ खड़े हुए और बिना कुछ बोले वहां से भाग गए। इसके बाद मैंने अपने मालिक को जाकर बताया। उन्होंने पार्षद अनूप बाजवा को फोन कर घटना की जानकारी दी। थोड़ी देरबाद ही रेलवे का ट्रैकमैन और एक कांस्टेबल आ गए और फिर इन हटाए गए लॉक को वापस लगा दिया। वहीं जीआरपी,श्रीगंगानगर के एसएचओ ने कहा कि ट्रैक से छेड़छाड़ का मामला आरपीएफ केअधिकार क्षेत्र का है। हमारे पास कोई सूचना नहीं आई।

