फड़बाजार में बदमाशों का ताड़व, युवक को घेर कर पीटा, इलाके में रहने वालों में खौफ

फड़बाजार में बदमाशों का ताड़व, युवक को घेर कर पीटा, इलाके में रहने वालों में खौफ

फड़बाजार में बदमाशों का ताड़व, युवक को घेर कर पीटा, इलाके में रहने वालों में खौफ

बीकानेर। शहर के फड़ बाजार में बदमाशों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। रात गहराते ही झुंड बनाकर घुमने वाले बदमाश आये दिन हमलेबाजी और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पुलिस से बेखौफ इन बदमाशों के कारण फड़ बाजार के सभ्य लोगों का रात के समय घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। इन बदमाशों ने बुधवार की देर रात बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार उमेश सक्सेना के पुत्र अंकुर सक्सेना पर घेर कर हमला कर दिया। वारदात में चोटिल होकर देर रात कोटगेट थाने पहुंचे अंकुश सक्सेना ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैं अपने पिताजी को प्रेस के ऑफिस से घर लाने के लिये गया था,इस दौरान कुछ युवकों ने बाइक गली में बीचों बीच खड़ी कर रखी थी। मैंने बाइक हटाने के लिये कहा तो बदमाशों ने कहा ये बाइक नहीं हटेगी। इतनी सी बात को लेकर बदमाशों ने मुझे घेर कर हमला कर दिया और मेरे गले से सोने की चैन,जेब में रखा पर्स छीन ले गये जिसमें पांच हजार नगदी और जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने इस मामले में फड़ बाजार निवासी शोएल, हरसूदीन पुत्र गनी खां, शाहिल, तौसीब, अत्ता हुसैन, तालिब हुसैन,अमजद बैट्रीवाला, शाबीर उर्फ सबू को नामजद किया है। ये अपराधी रात गहराते ही फड़ बाजार में अपना तांडव मचाना शुरू कर देते है,कोटगेट पुलिस भी इन अपराधियों को काबू करने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे फड़ बाजार में इन अपराधियों का खौफ लगातार गहराता जा रहा है। खबर तो यह भी मिली है कि संगठित गिरोह से जुड़े यह अपराधी फड़ बाजार के दुकानदारों से रंगदारी तक वसूलते है। रंगदारी से मना करने वाले दुकानदारों पर हमलेबाजी और उसकी दुकान में तोडफ़ोड़ कर देते है। फड़ बाजार के इन अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस की नाकामी से इलाके के आमजन में खौफ की लहर लगातार गहराती जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |