Gold Silver

शहर की इस होटल में देर रात बदमाशों ने की फायरिंग, कोतवाली पुलिस कर ही जांच

शहर की इस होटल में देर रात बदमाशों ने की फायरिंग, कोतवाली पुलिस कर ही जांच
चूरू। होटल पर फ़ायरिंग की खबर सामने आई है। घटना चूरु के सनसिटी होटल की है। जहां पर तीन युवकों ने होटल सनसिटी के बाहर फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना के बाद शहर में दहशत फैल गई। छह राउंड फायर से होटल के शीशे टूट गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुनील झाझडिय़ा, कोतवाली थाना से एसआई रामप्रताप और एएसआई सुरेश कुमार मौके पहुँचे।जानकारी के अनुसार देर रात करीब दस बजे बिना नंबर की बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने होटल के बाहर छह राउंड फायर किये है। जिससे होटल के शीशे टूटे है। पुलिस ने होटल संचालक से घटना की जानकारी ली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों को पकडऩे के लिए जिले में कड़ी नाकाबंदी भी लगाई है।

Join Whatsapp 26