
बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके में रात को करीब 6 बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। बदमाश युवक से नकदी, दस्तावेज छीनकर मौके से फरार हो गए। मारपीट में घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर जंक्शन पुलिस थाने में 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट और छीनाझपटी करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।एएसआई कृष्णलाल ने बताया कि टाउन के जिला अस्पताल में भर्ती दीपक पाल (22) पुत्र रामदत पाल निवासी आईटीआई बस्ती ने बताया कि वह रात को करीब 10 बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था। जब वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंचा तो रास्ते में 6 अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवा ली और मारपीट करने लगे। उसका बैग, 16 हजार रुपए और दस्तावेज छीन लिए और मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।


