पीबीएम में बदमाशों का बोलबाला:युवक के हाथ मोबाइल छीन कर भागे, बाइक ले जाने में रहे नाकाम

पीबीएम में बदमाशों का बोलबाला:युवक के हाथ मोबाइल छीन कर भागे, बाइक ले जाने में रहे नाकाम

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था अब भी रामभरोसे है। चोर लपके पर कोई अंकुश नहीं है। आये दिन छीना झपटी, सामान चोरी व मरीजों परिजनों के मोबाइल व रुपय चोरी हो रहे है। ऐसा ही मामला एक ओर सामने आया देर रात को सरेराह दो युवक एक व्यक्ति की बाइक और एक युवक मोबाइल छीन कर भाग गए। बदमाशों की करतूत यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीबीएम प्रशासन की लापरवाही से बदमाशों को वारदातें करने का मौका मिल रहा है। रात के समय पीबीएम परिसर अंधेर के आगेश में रहता है। जिससे बदमाशों को वारदात करने में आसानी होती है। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ निवासी सुनील सैी अपने किसी परिचित से मिलने के लिए पीबीएम अस्पताल आया हुआ था। यह मोबाइल पर बात कर रहा था तभी भोजनलाय के आग से गुजर रहा था तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए वह झपटा मार कर सुनील का मोबाइल छीन ले गए। इसके कुछ देर बाद एक युवक शौच के लिए रुका। बाइक को खड़ी कर शौच करने गया। बाइक को स्टार्ट ही छोड़ दिया। तभी मौका पाकर दो युवक बाइक को लेकर भागने लगा उसने शोर मचाया और राहगीर उनके पीछे दौड़ तो बदमाश घबरा गए और बाइक को छोडक़र अंधेरे में का फायदा उठाकर भाग गये। वहीं चार दिन पहले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ कि सदर पुलिस के अनुसार भुट्टो चौराहके के पास रहने वाले राकेश चन्द्र शर्मा कए सित की रात को तीर्थस्तभं से महारानी स्कूल के पास पैदल टहल रहे थे तभी एक बाइक सवार आया और वह झपटा मार कर मोबाइल छीन कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |