बदमाशों ने मां बेटी के साथ की मारपीट, पंचायत व पुलिस की प्रताडऩा से परेशान युवक ने किया सुसाइड

बदमाशों ने मां बेटी के साथ की मारपीट, पंचायत व पुलिस की प्रताडऩा से परेशान युवक ने किया सुसाइड

बदमाशों ने मां बेटी के साथ की मारपीट, पंचायत व पुलिस की प्रताडऩा से परेशान युवक ने किया सुसाइड
बीकानेर। बदमाशों ने मां-बेटी के साथ की मारपीट, हॉस्पिटल नहीं पहुंचने दिया, मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया, सामाजिक लोगों के दबाव में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बाद में पुलिस ने राजीनामे का बनाया दबाव, खाक पंचायत ने दी धमकी, परेशान युवक ने कर लिया सुसाइड, ये आरोप है लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मकड़ासर निवासी सामाजिक लोगों के व मृतक युवक केपरिजनों के। बदमाशों व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज लोगों ने बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में एसपीकार्यालय के सामने धरना लगाया है। जिन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने वाले लोगों को पुलिसगिरफ्तार करें।एसपी को ज्ञापन भी लिखा। जिसमें बताया कि पीडि़त ने बताया कि वह लूणकरणसर तहसील के मकड़ासर गांव कारहने वाला है। उसकी बहन व भाई के साथ कुछ लोगों ने मारपीट व बहन को जाति सूचक गालियां निकाली और स्त्रीलज्जा भंग की। पीडि़त का आरोप है कि मोखम खां पुत्र हसन खां, अजीम खां पुत्र मौखम खां, मौखम खां पत्र फाजल खां, हसन खां पुत्र फाजलखां, राजू खां पुत्र हसन खां, राशत खां पुत्र हसन खां, मंजूर खां पुत्र मौखम खां, आसक खां पुत्र मौखम खां तथा पांच-छह अन्यलोगों ने हमारे साथ मारपीट की और कहा कि इनको मार डालो। इस तह पूरी तरह मारपीट की। उसके बाद बादमाशों ने मारपीट मेंघायलों को हॉस्पिटल नहीं पहुंचने दिया। कार्रवाई के लिए पुलिस थाने गए तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, उसके बाद गांवके आसामजिक लोगों के दबाव में सात अगस्त को पुलिस थाना लूणकरणसर में एफआईआर दर्ज हुई। पीडि़त ने बताया कि हम सबपुलिस थाने में जाते है तो थाने में कार्यरत गणेश बिश्नोई व रामस्वरुप शर्मा बार-बार हमें धमकाते थे कि इस मुकदमे में राजीनामा करो, नहीं तो आप भी इनके साथ-साथ जेल जाओगे। पीडि़त ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग राजीनामा को लेकर उसके भाई परदबाव बनाया और कहा कि अगर राजीनामा नहीं किया तो आज के बाद गांव में हमें मत दिखना। पीडि़त ने बताया कि इस मेरे भाईपर मरने के लिए दबाव बनाया। 17 अगस्त को पुलिस की प्रताडऩा व बदमाशों के दबाव में मेरे भाई ने आत्महत्या कर ली। पीडि़तने एसपी से मांग की है कि उसके भाई को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |