बदमाशों ने दंपती को बंधक बनाकर लाखों रुपये के साथ 11 तोला गहने लेकर फरार

बदमाशों ने दंपती को बंधक बनाकर लाखों रुपये के साथ 11 तोला गहने लेकर फरार

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में घर में घुसकर लूट की वारदात का मामला सामने आया है। रात 2 बजे 4 बदमाश देशी पिस्टल और चाकू लेकर घर में घुसे और घर में मौजूद दंपती को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाश घर से 2 लाख रुपए और सोने-चांदी के 11 तोले के गहने लेकर फरार हो गए। मामला टिब्बी थाना इलाके के खारा खेड़ा गांव का है।
वारदात की सूचना मिलने पर बशीर चौकी पुलिस और टिब्बी पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची और पूरी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। एसपी सुधीर चौधरी ने चारों बदमाशों को पकडऩे के लिए 3 टीमों का गठन किया है।
टिब्बी थाना प्रभारी रविन्द्र नरुका ने बताया कि पुलिस को रात में सूचना मिली कि बशीर चौकी के अंतिम गांव खारा खेड़ा में 4 बदमाश घर में घुसे और घर वालों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद चारों बदमाश घर से लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी नरुका ने बताया कि मनोज यादव पुत्र अर्जुन यादव के घर पर लूट की वारदात हुई। मनोज ने पुलिस को बताया कि रात को 2 बजे 4 बदमाश छत के रास्ते अंदर घुसे और उसे और उसकी पत्नी को जगा कर पिस्तौल दिखाकर मारने की धमकी दी। मनोज यादव ने बताया कि एक बदमाश ने देशी पिस्टल की बट से सिर में मारी, जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा। चारों बदमाशों के हाथ में देशी पिस्टल और धारदार हथियार थे। बदमाशों ने दुकान में सामान बिक्री के रखे करीब 1 लाख नगद और घर में रखे 1 लाख और करीब 11 तोले सोने के गहने लेकर फरार हो गए।
पीडि़त मनोज यादव ने बताया कि बदमाश जाते समय घर में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी उठाकर साथ ले गए। मनोज और उसकी पत्नी को घर के कमरे में बंद कर दिया। देर रात उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी है। मनोज यादव ने पुलिस को बताया कि बदमाश जाते समय पिस्टल लहराते हुए पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |