[t4b-ticker]

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गर्भपात भी करवा दिया

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाने में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि एक युवक को उसको शादी से झांसा देकर उसके साथ करीब 5 साल तक बलात्कार किया । जानकारी के अनुसार महिला ने नागौर के बालासर ग्राम पंचायत मकोडी हाल बीकानेर रामूराम पुत्र चोखराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि युवक ने उसके साथ खाजूवाला में रहते पहले उसके साथ दोस्ती की बाद में उसको शादी का लालच देता रहा और उसके शरीर को नौचता रहा जब एक दिन महिला ने युवक को बताया कि वह प्रेगनेट हो गई तो युवक ने उसे किसी तरह से समझाकर उसका गर्भपात करवाया दिया और उसे डरा धमका कर कहा कि अगर किसी को यह बात बताई तो जान से मार दूंगा। थोड़े दिनों बाद ही रामूराम ने महिला को शादी के लिए मना कर दिया। इस मामले में पुलिस ने धारा 376, 506, 313 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच सुनिल कुमार आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला को दी गई है।

Join Whatsapp