Gold Silver

बीकानेर में चमत्कारी मामला : नंदी की मूर्ति पर लंपी स्किन डिजीज के लक्षण, ग्रामीण बोले- कल तक नहीं थी गाँठें

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर ज़िले के नापासर थाना इलाक़े से बड़ी खबर सामने आई है , जहाँ भगवान शिव के मंदिर में स्थापित नंदी की मूर्ति पर लंपी स्किन डिजीज के लक्षण दिखे है । इस मसले पर ग्रामीण बोले- कल तक नहीं गाँठे नहीं थी ।
साथ ही इसकी पुष्टि पशुधन सहायक नगेंद्र सिंह ने की है । उन्होंने कहा कि भगवान शिव के मंदिर में स्थापित नंदी की मूर्ति पर लंपी स्किन डिजीज के लक्षण यानी गाँठें दिखी है । हालाँकि खुलासा न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है ।

Join Whatsapp 26