Gold Silver

कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

नईदिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का पहला गोल्ड मेडल पक्का हो गया। स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 केजी वेट कैटेगरी में यह उपलब्धि हासिल की। चानू ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 84 केजी वेट उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 88 केजी का वेट उठाकर अपने पर्सनल बेस्ट की बराबरी की और गोल्ड मेडल पोजीशन पर बनी हुई हैं। यह इस कैटेगरी में स्नैच का गेम्स रिकॉर्ड भी है। तीसरे प्रयास में उन्होंने 90केजी उठाने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाईं। अभी क्लीन एंड जर्क की लिफ्टिंग चल रही है। स्नैच और क्लीन एंड जर्क के बेस्ट परफॉर्मेस को मिलाकर मेडलिस्ट तय होते हैं।

चानू को मॉरिसस की मैरी रनाइवोसोवा और नाइजीरिया की स्टेला किंग्सी चुनौती देने की कोशिश कर रही हैंए लेकिन भारतीय खिलाड़ी इन दोनों से काफी आगे हैं। मीराबाई ने टोक्यो ओलिंपिक में स्नैच में 87 केजी और क्लीन एंड जर्क में 115 केजी वेट उठाया था।

Join Whatsapp 26