Gold Silver

स्कूल के लिए निकला नाबालिग गायब:फोन कर मां को बोला- विदेश जा रहा हूं

श्रीगंगानगर जिले के जैतसर इलाके के गांव चार जेएसडी बुगिया में स्कूल के लिए निकला एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन गुरुवार को केस दर्ज किया गया। नाबालिग के पूरा दिन नहीं लौटने पर परिवार को चिंता हुई। उन्होंने इधर-उधर तलाशा लेकिन शाम तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

मामा के पास रहता है बालक
श्रीबिजयनगर तहसील की ग्राम पंचायत बुगिया के वार्ड चार के रहने वाले बृजलाल ने बताया कि उसका पंद्रह वर्ष का भानजा सूरतगढ़ इलाके में गांव ठुकराना का रहने वाला है। वह पिछले दो साल से उनके पास रहता है और गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। वह मंगलवार सुबह स्कूल जाने का कहकर घर से निकला था। शाम तक नहीं लौटा तो परिवार को चिंता हुई। परिवार ने इधर-उधर तलाशा लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।

फोन कॉल ने उलझाया
​​​​​​नाबालिग के गायब होने के बाद शाम करीब छह बजे बालक की मां के पास फोन आया। इसमें बालक ने कहा कि वह विदेश जा रहा है और इसके बाद उसने फोन काट दिया। परिवार की चिंता बढ़ी तो उन्होंने जैतसर पुलिस को सूचना दी। जिस नंबर से नाबालिग की मां को फोन आया था उसके बारे में पुलिस ने पता लगा लिया है। खास बात यह है कि जिस फोन नंबर से बात हुई है, उसके मंगलवार को ही गुम होने की रिपोर्ट फोन मालिक ने जैतसर थाने में दर्ज करवाई है। अब यह फोन नंबर भी बंद आ रहा है।

Join Whatsapp 26