
जिले के इस गांव में नाबालिग के साथ जबरदस्ती किया दुष्कर्म






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पाँचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिगा के साथ जोर जबरदस्ती दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। इस सम्बंध में पीडि़ता के पिता ने सोमवार को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रविवार को वह रिश्तेदारों के शादी समारोह में गया हुआ था। परिवार के लोग पास के कृषि कुँए पर मजदूरी करने गए हुए थे। दोपहर करीब 3 बजे उसकी नाबालिग पुत्री गायों को पानी पिलाने के लिए ढाणी के पास के ही ओरण में स्थित पशुखेली पर लेकर रवाना हुई। बीच रास्ते मे बच्ची को अकेला पाकर वहां पहले से मौजूद गांव के मनोज बिश्नोई ने उसको पकड़ लिया। उसे धक्का देकर जमीन पर गिराया तथा मुहं पर हाथ रखकर उसके साथ जोर जबरदस्ती दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान उसने छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। थोड़ी देर बाद वह उसको जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगा कि दुष्कर्म के बारे में किसी को बताया तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मारे बिना नही छोडूंगा। बाद में वह वहां से मौका पाकर फरार हो गया तथा वह मौके पर ही रोती चिल्लाती रही। थोड़ी देर बाद पास के रास्ते से गुजर रहे परिवार के एक युवक ने बच्ची की रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पास गया तो उसके कपड़े फटे हुए थे तथा वह खून से लथपथ थी। बाद में उसने मुझे फोन कर घटना के बारे में बताया तथा बच्ची को लेकर घर पहुंचे। इस दौरान देर रात मैं ढाणी पहुंचा तब बच्ची ने पूरी घटना के बारे में मुझे बताया।


