500 रुपए के विवाद में नाबालिग की हत्या, चाकू से किया वार

500 रुपए के विवाद में नाबालिग की हत्या, चाकू से किया वार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। निकटवर्ती गांव नौ जैड में बीती देर रात पांच सौ रुपए के विवाद में एक नाबालिग दिहाड़ी मजदूर की हत्या कर दी गई। दिहाड़ी मजदूर ने दो लोगों के बीच रुपए को लेकर हो रहे विवाद में समझाने का प्रयास किया। रुपए उधार देने वाले व्यक्ति के साथ आए युवक ने मजदूर पर चाकू से हमला कर दिया। हत्या के बाद आरोपी नाबालिग को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे और वहां कैंपस में छोड़कर चले गए। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव मोर्च्यूरी में रखवा दिया गया।

दरअसल, श्रीगंगानगर के गांव नौ जैड में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गुरजंट सिंह के अनुसार उसका गांव के ही रमन से पांच सौ रुपए का लेनदेन था। उसे रमन को पांच सौ रुपए चुकाने थे। मंगलवार को रमन ने उससे पांच सौ रुपए मांगे। इस पर उसने कहा वह अभी काम धंधा नहीं कर रहा है। काम लगते ही वह रुपए लौटा देगा।

बुधवार को रात करीब दस बजे रमन और गुरजंट फिर मिले तो रमन ने पांच सौ रुपए मांगे। गुरजंट के रुपए नहीं होने की बात कहने पर दोनों उलझने लगे। इस पर रमन अपने साथ तीन अन्य युवकों को ले आया। विवाद बढ़ते देख पास ही खड़े अर्जुन सिंह उर्फ गौरी ने उन्हें रोकने, समझाने की कोशिश की। इससे विवाद और बढ़ गया व रमन के साथ आए एक युवक ने अर्जुन सिंह उर्फ गौरी को चाकू मार दिया। इससे गौरी की मौत हो गई। घबराए युवकों ने गौरी को उठाया और किसी तरह से उसे सरकारी अस्पताल कैंपस ले आए। आरोपी उसे वहां छोड़कर फरार हो गए। बाद में आसपास के लोगों की सूचना पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन तब तक गौरी की मौत हो चुकी थी।
वहीं, पुलिस के अनुसार मामूली विवाद में सोलह साल के नाबालिग की हत्या कर दी गई है। हत्या रुपए के मामूली विवाद में की गई है। आरोपी मृतक को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |