
घर से लापता हुई नाबालिग 5 घंटे में पुलिस ने तलाश कर सकुशल किया दस्तयाब





घर से लापता हुई नाबालिग 5 घंटे में पुलिस ने तलाश कर सकुशल किया दस्तयाब
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी एक नाबालिग बालिका सोमवार दोपहर घर से अचानक लापता हो गई थी। मामले की जानकारी बालिका के पिता ने मंगलवार शाम थाने में दी। एसएचओ जितेंद्र कुमार स्वामी के निर्देशन में एएसआई सुरेश कुमार व कांस्टेबल बबली की टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। जांच में सामने आया कि बालिका ट्रेन से रवाना हुई थी और उसके खाटू श्यामजी मंदिर पहुंचने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने तुरंत खाटू पहुंचकर मंदिर परिसर के पास बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया। बालिका को लेकर टीम बुधवार सुबह 9 बजे श्रीडूंगरगढ़ लौट आई। बालिका को आवश्यक काउंसलिंग के बाद बाल कल्याण समिति, बीकानेर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पूछताछ में बालिका ने पुलिस को बताया कि उसे लगा उसके माता-पिता उसे खाटू श्यामजी जाने की अनुमति नहीं देंगे, इसलिए वह अचानक बिना बताए घर से निकल गई। समय पर पुलिस की सर्तकता से बालिका को सुरक्षित लौटा दिया गया, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।

