Gold Silver

नाबालिग विवाहिता को झांसे में लेकर ससुराल से ले भागा युवक, किया दुष्कर्म, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज।

नाबालिग विवाहिता को झांसे में लेकर ससुराल से ले भागा युवक, किया दुष्कर्म, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज।

खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक नाबालिग विवाहिता को झांसे में लेकर उसके ससुराल से उसे उठा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल के परिवार के साथ गांव की ढाणी में रहती है। पीड़िता ने बताया कि चूरू के सरदारशहर तहसील में स्थित उसके पीहर के गांव में उसके साथ पढ़ने वाले एक लड़के ने उसे 16 दिसंबर को फोन किया और सूरत में उसका अच्छा कारोबार सेट होने व ऐसो आराम से रहने की बात कहते हुए झांसा देकर उसी रात उसे ढाणी के बाहर बुलाया। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। दोनों उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए व 10-15 मिनिट चलने के बाद एक जगह बाइक रोक दी। वहीं उसे जान से मारने की धमकी देकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद दोनों उसे चूरू रेलवे स्टेशन लेकर गए व वहां से दूसरा युवक बाइक लेकर चला गया व उसके साथ पढ़ने वाले युवक ने सूरत ले जाने के लिए चूरू से बीकानेर ले गया। बीकानेर से वो उसे सूरत ले जा रहा था तभी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने उन दोनों को नागौर के रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। पुलिस उसे श्रीडूंगरगढ़ थाने लेकर आई जहां उसके पिता मिले और पुलिस ने उसे पिता के सुपुर्द कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पाक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26