
भाभी के साथ मतदान केंद्र गई नाबालिग की हत्या, कुछ ही दूरी पर मिला शव





बिहार के सिवान में भाभी के साथ मतदान केंद्र गई 15 साल की नाबालिग लड़की की हत्या करने का मामला सामने आया है. जिससे उसके साथ गैंगरेप कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बसंतपुर थाना क्षेत्र में बने एक मतदान केंद्र पर नाबालिग 3 बजे अपनी भाभी को वोट दिलवाने के लिए गई थी. भाभी वोट डालकर जब बाहर आई तो नाबालिग नहीं मिली. इसके बाद खोजबीन शुरू हो गई. मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर एक झाड़ी से उसका शव मिला.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नाराज ग्रामीण आरजेडी नेत्री रेणु यादव के नेतृत्व में बसंतपुर में शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. लेकिन इस घटना की सच्चाई क्या है यह तो मेडिकल जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

