
अश्लील वीडियो के धंधे में नाबालिग: डॉक्टर, एडवोकेट, बिजनेसमैन तक को फंसाया






राजस्थान में 14 से 16 साल के नाबालिग आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। खुद को लड़की बताते हैं। फर्जी नाम से फेसबुक आईडी व वॉट्सऐप के जरिए बड़े-बड़ों को मैसेज करते हैं। इसके बाद दोस्ती कर वीडियोकॉल करते हैं। उनमें से कोई कॉल रिसीव करता है तो आपत्तिजनक वीडियो बना कर सेक्सटॉर्शन में फंसा लेते हैं। वीडियो को वायरल करने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। ऐसी एक गैंग के 5 लोगों को पकड़कर पुलिस ने मामले का खुलासा किया। अलवर पुलिस ने पिछले करीब एक साल में ही 14 से 16 साल के 13 नाबालिगों को अलवर, दौसा व भरतपुर से पकड़ा है, जो सेक्सटॉर्शन की गैंग में शामिल थे।
पुलिस के अनुसार गैंग के सरगना बच्चों को पैसे का लालच देकर शामिल कर लेते हैं ताकि उनकी मासूम आवाज से दूसरों को आसानी से फंसाया जा सके। पुलिस इसे कैट फिशिंग व सेक्सटॉर्शन ही कहती है।
अब तक 60 से 70 गैंग पकड़ चुके
अलवर पुलिस पिछले करीब एक साल में ही सेक्सटॉर्शन में लगी 60 से 70 गैंग को पकड़ चुकी है। ये राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, दुबई, नेपाल व अमेरिका तक के लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इन राज्यों में गैंग के लोग डॉक्टर, एडवोकेट से लेकर बिजनेसमैन तक को फंसा चुके हैं। इनमें से एक गैंग ही 10 से 15 करोड़ रुपए की ठगी कर चुकी है। कुछ गैंग में ऐसे शातिर हैं, जो एक दिन में कई लाख रुपए की ठगी करते आ रहे हैं।


