
हॉस्टल से निकली नाबालिग लड़की को किया दस्तयाब, पंजाब पुलिस को किया सुपुर्द






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पंजाब से लापता हुई नाबालिग लड़की को बीकानेर पुलिस ने दस्तयाब किया है। यह कार्रवाई कोलायत पुलिस द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार को फाजिल्का पंजाब से सूचना मिली की एक नाबालिग बालिका उम्र 13 वर्ष जो हॉस्टल से बिना बताये निकल गई है जिसकी तलाश करीब दो सप्ताह से की जा रही थी जो पैदल यात्री के साथ पैदल रामदेवरा जा रही है। जिस पर महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन खुशी के तहत कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्यारेलाल श्योराण व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त कोलायत श्री अरविन्द विश्नोई के निर्देशन में थानाधिकारी बलवंत कुमार द्वारा जरिये मोबाईल गुमशुदा बालिका का फोटो प्राप्त किया जाकर तुरन्त तत्परता दिखाते हुए विरेन्द्र सिंह सउनि के साथ टीम का गठन कर एनएच-11 पर पैदल चल रहे यात्रियों का निरीक्षण करते रहे तो उक्त हुलिया की नाबालिग बालिका भीड़ के साथ पैदल चलती हुए नजर आई । जिसको पुलिस ने नाम पता पुछा गया व फोटो का मिलान किया तो उक्त गुमशुदा बालिका का होना पाया गया। जिस पर बालिका को दस्तयाब किया गया व पंजाब के पुलिस थाना फाजिल्का सीटी के स्टॉफ को अवगत करवाया गया। जहां से टीम आने पर गुमशुदा बालिका को सुरक्षित हालात में सुपुर्द किया गया।


