
नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गया अज्ञात व्यक्ति, पुलिस जुटी जांच में






बीकानेर। नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले जाने का मामला पूगल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में उपस्थित होकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 28 फरवरी की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


