
बीकानेर: नाबालिग लड़की का किया अपहरण, लाखो की नगदी सहित आभूषण चोरी का आरोप





बीकानेर: नाबालिग लड़की का किया अपहरण, लाखो की नगदी सहित आभूषण चोरी का आरोप
बीकानेर। जिले में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नाल थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना 21 सितंबर की बताई जा रही है।
परिवादी ने नाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि गेमनापीर रोड, विद्याधर नगर निवासी करण राव, सुंदरलाल, पुष्पा, सवाई और अर्जुन ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया। साथ ही घर से डेढ़ लाख रुपये नकद, बोरिया, ठुसी और दो जोड़ी पायल भी चोरी कर ले गए।
नाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नाबालिग लड़की की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



