
नाबालिग बालिका को भिक्षावृति से मुक्त करवाया





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मानव तस्करी प्रकोष्ठ ने कार्रवाई करते हुए भिक्षावृति में संलिप्त नाबालिग बालिका को भिक्षावृति से मुक्त करवाया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW सुखविन्द्रपाल सिंह के निकटतम सुपरविजन में मानव तस्करी विरोधी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ बीकानेर के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में टीम द्वारा भिक्षावृति उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘उमंग-I’ के तहत की। अंबेडकर सर्किल के पास भिक्षावृति में संलिप्त नाबालिग एक बालिका को रेस्क्यू कर भिक्षावृति से मुक्त करवाकर पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समिति बीकानेर के समक्ष पेश किया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |