
नाबालिग लड़की घर से देर रात हुई गायब, लॉकर में रखे 50 हजार भी ले गई






नाबालिग लड़की घर से देर रात हुई गायब, लॉकर में रखे 50 हजार भी ले गई
खुलासा न्यूज़। एक नाबालिग लड़की के घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बहाना बनाकर नाबालिग घर से बाहर निकली थी। भागने से पहले अलमारी के लॉकर में रखे 50 हजार रुपए भी चुरा ले गई। जयपुर जवाहर नगर थाने में नाबालिग लड़की की मां ने पड़ोसी लड़के के किडनैप करने का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO (जवाहर नगर) महेश चन्द्र कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- जवाहर नगर की रहने वाली एक महिला ने नाबालिग बेटी के किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि 15 मई की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। रात करीब 3 बजे नाबालिग बेटी जगी हुई मिली। पूछने पर टॉयलेट जाने के बहाने घर से बाहर चली गई। काफी समय तक वापस नहीं आने पर ढूंढा। काफी तलाश के बाद भी नाबालिग बेटी का पता नहीं चला।
घर की अलमारी खुली देखकर चैक करने पर लॉकर में रखे 50 हजार रुपए भी गायब मिले। जवाहर नगर थाने में नाबालिग लड़की की मां ने शिकायत दर्ज करवाई। शक है कि पड़ोसी लड़का बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी को किडनैप कर ले जा सकता है। पुलिस ने शिकायत पर किडनैपिंग का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


