Gold Silver

नाबालिग लड़की घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार, पडोसी युवक पर जताया शक , मामला दर्ज

नाबालिग लड़की घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार, पडोसी युवक पर जताया शक , मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़। हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र से रात के समय नाबालिग घर में रखे नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। घर के सामने स्थित वाटर वर्क्स में काम करने वाले युवक का मोबाइल नम्बर भी बंद मिला। नाबालिग के पिता ने युवक पर शक जताते हुए गोलूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया कि उसकी 16 साल की बेटी ने इस साल कक्षा 10वीं की पढ़ाई बीच में छोड़ दी। वह करीब 6 महीने से घर पर ही कार्य करती है। मंगलवार रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे नींद खुली तो उसकी बेटी चारपाई पर नहीं थी। उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। उसकी पत्नी ने घर में रखे सामान की जांच की तो 35 हजार रुपए और साढ़े तीन तोले के गहने गायब मिले। व्यक्ति ने बताया कि उसके घर के सामने स्थित वाटर वर्क्स में एक युवक कार्य करता है। उसका उनके घर पर आना-जाना था। शक होने पर उसके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा है। उन्हें शक है कि युवक ही उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने अपहरण के आरोप में युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26