[t4b-ticker]

सड़क हादसे में नाबालिग की दर्दनाक मौत, पिकअप ने मारी टक्कर

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में कालू रोड पर एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पुंदलसर गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक श्रीडूंगरगढ़ में अपने मित्र से मिलने के लिए आया था। पुलिस के अनुसार, 14 साल का नाबालिग अपने दोस्त से मिलने पुनंदलसर गांव से श्रीडूंगरगढ़ आया था। रास्ते में कालू रोड पर पिकअप की टक्कर से वो गंभीर घायल हो गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुदंलसर निवासी मेघसिंह पुत्र प्रभुसिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई नगेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर गांव से श्रीडूंगरगढ़ आया। वह रात करीब 8 बजे पैदल ही कालू रोड से घूमचक्कर की ओर आ रहा था। एक पिकअप गाड़ी ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर उसे टक्कर मार दी। जिससे गंभीर घायलावस्था में उसे बीकानेर ले गए। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिवादी ने पुलिस को चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह पीबीएम पहुंच कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp