करंट लगने से नाबालिग की मौत, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

करंट लगने से नाबालिग की मौत, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर। नोखा दैया गांव में जीएसएस पर काम करते ल समय एक नाबालिग को करंट लग ने गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ल ठेकेदार के खिलाफ नाल थाने में उ मामला दर्ज कराया गया है। यह ि मामला मृतक के रिश्तेदार हरियाणा व के मेवात निवासी मुनफैद पुत्र क उस्मान मेव ने दर्ज कराया है।
नाल पुलिस के अनुसार उसने रिपोर्ट में बताया कि नोखा दैया गांव प स्थित जीएसएस पर काम का ठेका मेसर्स शर्मा एंटरप्राइजेज जयपुर ने ले रखा है, जिसका मालिक व बनवारीलाल शर्मा है। ठेकेदार हरियाणा के मेवात निवासी सराफत (16) पुत्र फारुख मेव को काम करने के लिए लेकर आया था। गुरुवार को जीएसएस पर काम करते समय सराफत को करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। वहां मौजूद लोग उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लापरवाही से हुआ हादसा
परिवादी ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से हादसा हुआ। ठेकेदार ने नाबालिग को जोखिम भरे काम में लगाया। इतना ही नहीं, उसे सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए, जिससे काम करते समय वह करंट की चपेट में आ गया। नाबालिग को काम कराना गैरकानूनी है। वहीं दूसरी ओर हादसे का पता चलने पर संबंधित जीएसएस के अधिकारी पीबीएम अस्पताल पहुंचे।

कर रहे हैं मामले की जांच

नाल पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शव को परिजन • हरियाणा के मेवात गांव ले गए हैं। मृतक की उम्र 16 साल बताई गई है। ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |