
बीकानेर: सिंचाई पानी की बारी के 36 घंटे बाद माइनर 150 फीट टूटा






बीकानेर: सिंचाई पानी की बारी के 36 घंटे बाद माइनर 150 फीट टूटा
बीकानेर। सिंचाई पानी की बारी के 36 घंटे बाद गोगड़ियावाला माइनर 22.7 आरडी पर 150 फीट टूट गया। माइनर टूटने से फसलों को मूंगफली की बिजाई के समय मिलने वाले पानी से वंचित रह गए किसान। मुख्य नहर की 961 आरडी से निकलने वाला गोगड़ियावाला माइनर में सिंचाई पानी की पैरायटी जो की 36 घंटे बाद गुरुवार रात्रि को टूट गया। नहर टूटने पर आसपास के किसानों ने नहर विभाग को अवगत करवाया जिस पर नहर अधिकारियों ने नहर में पानी बंद करवाया। गोगड़ियावाला नहर के कनिष्ठ अभियंता पूनमाराम ने बताया कि गुरुवार रात्रि को माइनर टूट गया था जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। शुक्रवार दोपहर को माइनर रिपेयर कार्य शुरू कर दिया गया है। अब आगामी सिंचाई पानी की पैरायटी 26 जुलाई से शुरू होगी उसमें अतिरिक्त पानी चलाया जाएगा। इस माइनर में पानी अपने लेवल में चल रहा था लेकिन माइनर के बेड में पेड़ों की जड़े आने से माइनर में सुरंग होने से माइनर टूट गया।


