
बीकानेर: बिना पुलिस पायलट गाड़ी के ये मंत्री पहुंचे एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी, पढ़ें पूरी खबर







बीकानेर: बिना पुलिस पायलट गाड़ी के ये मंत्री पहुंचे एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को बीकानेर में है। वो यहां राजस्थान एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कृषि मेले की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बीकानेर यात्रा से ठीक एक दिन पहले कृषि मंत्री बीकानेर आ चुके हैं। मीणा बिना किसी सरकारी तामझाम के बीकानेर आए। उन्होंने न तो पुलिस की पायलट गाड़ी अपने आगे रखी और न सर्किट हाउस में रुके। मीणा जयपुर से आते वक्त सीधे एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी पहुंचे। जहां उनके लिए रेस्ट हाउस में एक सामान्य कमरा बुक था। वहीं पर वो रुके हुए हैं। मीणा ने सर्किट हाउस में भी अपना कोई कमरा बुक नहीं कराया। ऐसे में वो वहां गए ही नहीं।
आज युनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे
किसानों को खेती की आधुनिकतम तकनीक, प्रौद्योगिकी और नवाचारों से जोड़ने, खेती से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की जानकारी देने के लिए मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेला प्रारंभ होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार ने बताया कि प्रसार शिक्षा निदेशालय तथा कृषि विभाग (आत्मा) बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मेले में किसान शामिल होंगे। मेले की थीम सुनियोजित खेती- संपन्न किसान रखी गई है।
मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा करेंगे। मेले के दौरान किसानों के साथ संवाद तथा गोष्ठियां आयोजित की जाएगी। सेम, लवणीय भूमि जैसी समस्याओं के निराकरण के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा मौके पर ही किसानों को उपाय बताए जाएंगे। फसल, बागवानी, पशुपालन की आधुनिकतम तकनीक और अन्य जानकारियां भी किसानों के साथ साझा की जाएगी। कृषि विकास से जुड़ी विभिन्न प्रदर्शनियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। वहीं, मशरूम उत्पादन , मधुमक्खी पालन, बूंद- बूंद सिंचाई ,उन्नत कृषि यंत्रों, राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी, खाद, बीज, मोटा अनाज का उत्पादन और प्रदर्शन भी किया जाएगा।


