बीकानेर में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बोले- वसुंधरा भाजपा नेताओं का इलाज कर रही

बीकानेर में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बोले- वसुंधरा भाजपा नेताओं का इलाज कर रही

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।राजस्थान सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि वसुंधरा राजे कांग्रेस के खिलाफ जगह-जगह नहीं जा रही है बल्कि अपनी ही पार्टी के नेताओं को ठिकाने लगाने के लिए निकली हुई है। यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में खाचरियावास ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा किना जाने किस मुर्हूत में राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने शपथ ली थी कि हम खुद आपस में उलझते ही जा रहे हैं, लेकिन जनता के सब अच्छे काम हो रहे हैं।

 

सरकार के मंत्रियों के खिलाफ बयान दे रही कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर खाचरियावास ने कहा कि वो कभी भी सरकार या कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोली। इसके अलावा वो जो कह रही है, उनका अधिकार है। अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है तो दिव्या मदेरणा को भी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |