मंत्री मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत को दिखाया आइना

मंत्री मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत को दिखाया आइना

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान की भाजपा हार मान चुकी है बयान पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, वे (अशोक गहलोत) अपने कांग्रेस पार्टी का इतिहास देखें। क्या उन्होंने कभी सांसदों को नहीं लड़ाया? हर पार्टी की हर राज्य के लिए अपनी अलग रणनीति होती है, उसके तहत भाजपा ने यह तय किया है। यह हमारी पार्टी का इंटरनल मामला है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा,अगर प्रधानमंत्री ने राजस्थान में आकर उद्घाटन और शिलान्यास किया तो जनता को ही इसका लाभ हो रहा है। इसका मतलब है जनता को जो लाभ हो रहा है उसपर भी वे (अशोक गहलोत) प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे हैं। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को दूसरे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आलोचना नहीं करनी चाहिए।
जिस मामले पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तंज कसा वह यह है। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने चुरू में कहा, इन्होंने (क्चछ्वक्क) 9 सांसदों को टिकट दे दिया, मैं इसे इनकी बहुत बड़ी हार मानता हूं। इसका मतलब है कि वे हार मान चुके हैं इसलिए सांसदों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |