
मंत्री मेघवाल बोले – काले अंग्रेजों से लड़ रहे है राहुल गांधी






कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर महीने में राजस्थान में एंट्री करने के बाद दौसा जिले से भी गुजरेगी। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री गोविंदराम मेघवाल व पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ जिले के दौरे पर रहे। डाक बंगले में मीडिया से बातचीत करते हुए आपदा प्रबंधन व सांख्यिकी विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा मोदी और अमित शाह पूरे देश में नफरत बांट रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग व सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। महंगाई चरम पर होने के कारण आमजन त्रस्त है। भाजपा के लोगों ने धर्म के नाम पर पूरे देश में मॉब लिंचिंग करवाई है। उससे देश का प्रजातंत्र कमजोर हो रहा है।
उन्होंने कहा आजादी के बाद राहुल गांधी पहले नेता हैं जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर साबित कर रहे हैं कि हम पहले अंग्रेजों से लड़े थे और अब जो काले अंग्रेजों साबित हो गए उनसे लड़ रहे हैं। इससे विदेशों में भी हमारी थू-थू हो रही है। ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा का दौसा में ऐतिहासिक स्वागत होगा जिससे समाज में एकता, भाईचारा व सद्भाव बना रहे।


