
मंत्री खींवसर अपने बयान पर कायम, कहा- सात में से पांच सीट जीत रहे, दो पर मुकाबला टाइट






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सिर-मूंछें मुंडवाने के अपने बयान पर कायम हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आएगी। फिर भी अगर नौबत आई तो तिरुपति जाकर सिर और मूंछें मुंडवाऊंगा। बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन (11 नवंबर) को खींवसर ने आम सभा में कहा था कि इस बार अगर हम चुनाव हार गए तो सिर मुंडवा लूंगा और मूंछें कटवा कर इस चौराहे पर खड़ा रहूंगा। मंत्री गजेंद्र सिंह ने खींवसर में बुधवार को बूथ संख्या 131 पर पत्नी के साथ आकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। प्राण जाए पर वचन न जाए। अगर हम चुनाव हार गए तो मैं तिरुपति जाकर सिर-मूंछें मुंडवा लूंगा।
उन्होंने कहा कि खींवसर में 100 फीसदी जीत पक्की है। ट्रैंड और माहौल से क्लीयर है। सरकार के 10 महीने के कार्यकाल का असर है। साथ ही लोग एक ही परिवार (हनुमान बेनीवाल) से उकता गए। कभी वे खुद खड़े होते हैं, कभी भाई को खड़ा करते हैं, कभी पत्नी को उम्मीदवार बनाते हैं। इससे पार्टी की डेमोक्रेसी खत्म हो जाती है। 3 बार जीतकर भी इन्होंने (हनुमान बेनीवाल) कुछ काम नहीं किया, मेरा अंदाज है कि इस बार बैकलेस है। इस बार हमारे प्रत्याशी (रेवंतराम डांगा) को लेकर सिंपैथी है। वे पिछले चुनाव में सिर्फ 2 हजार मतों से हारे थे। अगर इस बार जीत नहीं मिली तो सिर और मूंछ मुंडवाने के अपने बयान पर मैं कायम हूं। प्राण जाए पर वचन न जाए। ऐसा करना ही पड़ा तो तिरुपति जाकर करूंगा। वैसे ऐसी नौबत नहीं आएगी।
7 में से 5 सीट जीत रहे, दो पर टाइट मुकाबला
खींवसर ने कहा कि 7 में से 5 सीटें कंफर्म भाजपा जीत रही है। चौरासी समेत एक अन्य सीट पर तगड़ा मुकाबला हो सकता है। झुंझुनूं सीट भाजपा जीत रही है, दौसा थोड़ा टाइट मुकाबला है, उनियारा सीट भी भाजपा निकाल रही है, खींवसर और सलूंबर भी भाजपा जीत रही है। बता दें कि 11 नवंबर को कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने ज्योति मिर्धा, रेवंत राम डांगा, दुर्ग सिंह आदि कई बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में सिर मुंडाने वाला बयान दिया था।


