
मंत्री खाचरियावास बोले- कन्हैयालाल के हत्यारों को 4 दिन में फांसी पर लटका दिया जाए






उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के मामले में सियासत गर्मा गई है। खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि कन्हैयालाल के हत्यारों को ठोककर मारना चाहिए ऐसा मैं खुद कह रहा हूं। तालिबानी यहां नहीं चल सकते। तालिबानी सोच यहां नहीं चल सकती। एक निहत्थे व्यक्ति को किस तरह कायरता से मारा है। इस तरह कोई हमला करता है तो लोगों को बचाने के लिए सामने आना चाहिए। मेरे सामने आज भी कोई इस तरह लड़ते हुए दिख जाते हैं तो मैं बचाता हूं।
खाचरियावास ने कहा- ये जो दो लोग पकड़ में आए हैं इन्हें चार दिन में फांसी पर लटका देना चाहिए। इसके लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाने से लेकर जो भी प्रयास करने हो वह करने चाहिए लेकिन ऐसे लोगों को लटकाना चाहिए। चाहे संसद में विशेष कानून बनाएं लेकिन ऐसे लोगों पर सख्ती हो। यह वक्त कांग्रेस-बीजेपी की लड़ाई का नहीं है, देश के लिए सोचने का है। बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयानों की वजह से माहौल खराब हुआ, अब ऐसे बयान किसी को नहीं देने चाहिए।
मैं वहां होता तो उन दोनों हत्यारों को बताता
खाचरियावास ने कहा- दोनों हत्यारे बड़े हीरो बन रहे थे, पुलिस के सामने आते ही जिस तरह उनकी पिटाई हुई सारी हेकड़ी निकल गई। एक निहत्थे निर्दोष आदमी के मारना किसे कहते हैं? ऐसी घटिया मानसिकता उनमें भर कैसे गई? मैं अगर वहां होता तो उन्हें बताता जूते मारना किसे कहते हैं। मैं वहां होता तो मुकाबला करता।


