
मंत्री गोविन्द को मलेशिया से मिली धमकी, घर की सुरक्षा बढ़ाई, देखें वीडियों…






बीकानेर. कांग्रेस की बाड़ेबंदी में मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को व्हाट्सअप के जरिए धमकी दी गई थी। यह धमकी मलेशिया से मिली है। स्टडी वीजा पर बाहर रह रहे सुनील विश्नोई ने धमकी दी थी। यह बीकानेर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस क्रिमिनल कनेक्शन खंगाल रही है। एसके मीना नाम से ऑपरेट करता था। आईजी ओमप्रकाश की मॉनिटरिंग में खुलासा हुआ। व्यास कॉलोनी थाने में एफआइआर दर्ज की गई। मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने गोविन्दराम के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।


