मंत्री गहलोत ने बताया पंचायतीराज और शहरी निकायों के चुनाव का संभावित समय, पढ़ें खबर

मंत्री गहलोत ने बताया पंचायतीराज और शहरी निकायों के चुनाव का संभावित समय, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। प्रदेश में इस साल के आखिर तक दिसंबर में पंचायतीराज और शहरी निकायों के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन पर बनी कैबिनेट सब कमेटी जल्द ही सरकार को पुनर्गठन पर रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में है।

पंचायत पुनर्गठन पर बनी कैबिनेट सब कमेटी के मेंबर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि आने वाले 15 से 20 दिनों में रिपोर्ट तैयार कर सीएम को सौंप दी जाएगी। मुख्यमंत्री स्तर पर पंचायतीराज संस्थाओं और जिला परिषदों के पुनर्गठन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

गहलोत ने कहा- यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो दिसंबर तक प्रदेश में पंचायतों और नगर निकायों के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। इससे न सिर्फ प्रशासनिक कार्यों में समन्वय बेहतर होगा, बल्कि चुनावी खर्च और संसाधनों की भी बचत होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |