
बीकानेर दौरे पर रहे मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, बोले- सीएम हमारे पीछे डंडा लेकर दौड़ रहे हैं…






खुलासा न्यूज, बीकानेर। चिकित्सा मंत्री और बीकानेर प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर शुक्रवार को बीकानेर दौरे पर रहे। यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि सीएम हमारे पीछे डंडा लेकर दौड़ रहे हैं। सीएम को जवाब देना पड़ रहा है। मैं तीसरी बार मंत्री बना हूं। मैंने पहले कभी नहीं देखा कि सीएम डंडा लेकर मंत्रियों के पीछे दौड़ रहे हैं। कहते हैं- घोषणाओं को ग्राउंड पर लाओ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंतिम दिनों में जो घोषणाएं की थी, उसे पूरा करना संभव नहीं है। खींवसर ने कहा कि सरकार हर बजट घोषणा को पूरा करने में लगी है। सीएम कहते हैं कि घोषणाओं को ग्राउंड पर लाओ। पूछते हैं कि आपके जिले में क्या हुआ और क्या नहीं हुआ। हमने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है। हर प्रभारी मंत्री से रिपोर्ट ली जा रही है कि उनके जिले में क्या काम हुआ। ग्राउंड पर कितना काम दिख रहा है। मंत्री ने बीकानेर शहर में विकास कामों को लेकर भी बात की। इस दौरान जब मीडिया ने शहर में विकास काम नहीं होने का सवाल किया तो वे बोले कि अभी तो सरकार को एक साल हुआ है। कोई भी पहली गेंद पर छक्का नहीं मार सकता।
मंत्री खींवसर ने बीकानेर शहर में अलग-अलग विकास कामों की भी जानकारी दी। बीकानेर डेवलपमेंट अथॉरिटी को लेकर कहा कि इसे लेकर जल्द ही औपचारिकता को पूरा कर दिया जाएगा। रेलवे क्रॉसिंग समस्या समाधान के लिए कांग्रेस राज में घोषित अंडरब्रिज के मुद्दे पर खींवसर ने कहा- इसके लिए जमीन अधिग्रहण के लिए प्रयास चल रहा है। जैसे ही जमीन अधिग्रहित होगी, वैसे ही काम शुरू हो जाएगा।
मंत्री ने बीकानेर-जयपुर रोड पर होने वाले सड़क हादसों पर कहा- इसका बजट में कोई प्रावधान नहीं है। अगर ट्रॉमा सेंटर चाहिए तो विधायक ताराचंद सारस्वत को बोलें कि वो प्रयास करें तो अगले बजट में इसे लेते हैं। बीकानेर के लिए रिंग रोड पुरानी बात हो गई। हम कोटपूतली एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। ये बीकानेर के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। इससे ट्रैफिक के साथ ही भारी वाहनों को रास्ता मिलेगा। मंत्री ने दावा किया कि बीकानेर शहर की टूटी सड़कों के लिए काफी बजट दिया गया है। 80 करोड़ रुपए तो पहले दिए गए हैं। गंदे पानी की निकासी के लिए भी बजट जारी किया गया है। हर काम का एक प्रोसेस है। डीपीआर और टेंडर होगा। इसके बाद आगे का काम होगा।


