
मंत्री जी बीकानेर में बिना सुरक्षा मानकों के चल रहा है ड्राईविंग-ट्रेक






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में बना ड्राईविंग ट्रेक सुरक्षा मानकों के हिसाब से वाहन ड्राईविंग के लिए सही नहीं हैं। ट्रेक पर बनी पुलिया मुख्य सड़क की तरफ बनी दीवार से सटाकर बनाई गई हैं,जिस पर वाहन चलाकर ट्रायल देने वाला नव चालक कभी अन कंट्रोल होकर बाहरी सड़क की तरफ गिर सकता हैं। ट्रेक पर बनी सड़के भी जगह – जगह से धंसी हुई है और आरटीओ ऑफिस की दीवार के सटते ही आर्मी एरिया की छावनी बनी हुई हैं।जिसके पास ड्राईविंग ट्रेक का एक बड़ा हिस्सा हैं।जहां ट्रायल के समय वाहन को घुमाने के समय हादसा होने की संभावना बनी रहती हैं। इसी संदर्भ में आरटीआई एशोसिएसन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने आज बीकानेर पधारे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को ज्ञापन देकर बीकानेर जिले में आनन – फानन में बिना सुरक्षा मानकों के शुरू किए गए ड्राईविंग ट्रेक को आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द रुकवाने की मांग की। क्योंकि इस असुरक्षित ट्रेक पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।
सर्किट हाउस में किया मंत्री का अभिनंदन
परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। इस दौरान यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, सुनीता गौड, आनंद जोशी, राहुल जादूसंगत, डॉ. मिर्जा हैदर बैग, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश मारू, जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, इंटक नेता हेमंत किराडू, पार्षद मनोज किराडू, ललित जावा, जयदीप सिंह जावा आदि उपस्थित रहे।


