
मंत्री डॉ. कल्ला को अचानक याद आया सूरसागर, पढि़ए पूरी ख़बर






नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही बीकानेर के नेता फिर से सक्रिय हो गए है। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी सड़क पर उतर आई है तो मंत्री डॉ. कल्ला को भी अचानक सूरसागर याद आ गया है। करीबन एक महीने बाद डॉ. कल्ला को सूरसागर याद आया है।
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि सूरसागर अपने पुराने वैभव में लौटे और इसमें बरसात का गंदा पानी नहीं आए इसके समुचित प्रबंध किए जाएंगे। साथ ही सूरसागर के सौंदर्यकरण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
डॉ कल्ला रविवार को जिला कलेक्टर एवं न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम से इस संबंध में विचार विमर्श कर रहे थे । उन्होंने ने कहा कि सूरसागर का सौंदर्यकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए और अभियंताओं की एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि बरसात के समय आसपास के क्षेत्र का बहकर जो पानी आता है, वह सूरसागर में ना आकर नालों के माध्यम से शहर के बाहर चला जाए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि शहर के अंदर से कोट गेट और महात्मा गांधी मार्ग की ओर से तथा पुरानी गिनाणी, मुख्य डाकघर की तरफ से जो बरसात के समय पानी बहकर आता है वह सूरसागर में ना पहुंचे । इसके लिए उन्होंने ने अलग -अलग स्थानों पर चैनल बनाकर पानी का निकासी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पानी निकासी के प्रबंधन ऐसा हो कि बरसात का गंदा पानी सीधे ही नालों के माध्यम से अन्यत्र निकल जाए।
डॉ कल्ला ने कहा कि सूरसागर के मध्य में कलात्मक प्लेटफार्म बना जाए , जहां पर समय-समय पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा सके। साथ ही सूरसागर के बीच में बनने वाले स्टेज पर पहुंचने का सुगम रास्ता भी विकसित किया जाए ताकि नाव के माध्यम से पहुंचा जा सके।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि सूरसागर में स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही इसमें लगे आधुनिक फव्वारे बिल्कुल दुरुस्त हो और जरूरत के मुताबिक और फव्वारे भी लगाए जाए ।
उन्होंने कहा कि सूरसागर के चारों तरफ जो दीवार है उसपर भी बीकानेर की कला संस्कृति से जुड़े कार्य करवाए जाएं । उन्होंने कहा कि सूरसागर को एक पर्यटन स्थल की तरह विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर व न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने बताया कि सूरसागर के कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिए जाएंगे।


