Gold Silver

देशभर में चर्चा के विषय बने मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशभर में मंत्रियों में चर्चा का विषय ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला रहे। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की वीसी के दौरान ऐसा हुआ। वीसी की शुरुआत में ही सिंह ने कल्ला से इंटरेक्शन किया तो कल्ला ने केन्द्रीय योजनाओं को लेकर राजस्थान का पक्ष रखा। स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट में प्रस्तावित 15 प्रतिशत अनुदान का दायरा बढ़ाने का पक्ष रखा। कल्ला ने कहा केन्द्र प्रोजेक्ट में कम से कम 60 फीसदी का अनुमदान दे, इसके लिए देशभर के डिस्कॉम की माली हालात का हवाला दिया और कहा ऐसा हुआ तो सभी राजय इस प्रोजेक्ट पर गंभीरता से काम करेंगे। कमोबेश हर राज्य के मंत्री ने कल्ला की मांग का पूरजोर समर्थन किया।

Join Whatsapp 26